गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, इस दिन से फिर बर्फबारी के आसार, रहे सावधान
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल सकता है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटयों पर भारी हिमपात होने के आसार हैं। वहीं पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद आगामी 29 और 30 जनवरी को भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है