अल्मोड़ा में ट्यूशन जा रही छात्रा से छेडछाड़, मुकदमा दर्ज । Daily Uttarakhand

अल्मोड़ा ज़िले के रानीखेत नगर से लगे समीपवर्ती क्षेत्र में एक आठ साल की नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने में आया है. शिकायतकर्ता के अनुसार नाबालिग छात्रा जब अपने भाई के ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तब उसके साथ सेना जैसी वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने का प्रयास किया गया. उनके चिल्लाने पर अभियुक्त जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को नाबालिग अपने भाई के साथ दिन के समय ट्यूशन पढ़ने को जा रही थी इसी बीच घर से कुछ दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला कर मुंह दबा दिया.
इस बीच बहन को बचाने गये भाई को भी आरोपित ने धक्का देकर गिरा दिया. दोनों के चिल्लाने के बाद कुछ लोगों के वहा पहुंचने पर आरोपी जंगल की तरफ भाग गया. घटना की पूरी जानकारी पीड़िता द्वारा घर आकर अपने परिजनों को दी गई. परिजनों द्वारा देर रात कोतवाली रानीखेत में पहुंचकर मामला दर्ज कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की. साथ ही शिकायत में दर्ज कराया गया है कि हमलावर सेना जैसी वर्दी पहना हुए था.