देहरादून: यहां पढ़ा बिल्डर के कार्यालय में छापा, लगे ये आरोप

देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को कैनाल रोड स्थित एक परियोजना का निर्माण कर रहे बिल्डर के कार्यालय पर छापा मारा गया। जांच पर करीब पच्चीस करोड़ रूपए के फ्लैट्स बिक्री पर जीएसटी अदा न किए जाने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि जांच इकाई को काफी समय से शहर के बिल्डर्स द्वारा उचित कर जमा न करने की सूचनाएं मिल रही थी। इस सन्दर्भ में विजय प्रकाश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर (प्रवर्तन) के निर्देश पर देहरादून की बड़ी आवासीय परियोजनाओं की जांच की गयी। जांच पर यह पाया गया कि अधिकाँश बिल्डर्स फ्लैट्स की बिक्री पर उचित कर अदा नहीं कर रहे हैं।
कैनाल रोड स्थित इस भव्य आवासीय परियोजना के बिल्डर के बैंक खातों और अन्य विवरणों की पड़ताल में उचित कर अदायगी न किए जाने की पुष्टि होने पर उपायुक्त (वि. अनु.शा. / प्रवर्तन), यशपाल सिंह के नेतृत्व में जांच टीम ने छापा मारा।