देहरादून में डेंगू का कहर, मरीज 300 पार
देहरादून: उत्तराखंड में बरसाती मौसम में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देहरादून में डेंगू का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिले में 29 क्षेत्रों में डेंगू ने दस्तक दे दी है।
शनिवार को डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं। दून में डेंगू के अब कुल मरीज 310 हो गए हैं। दून में शनिवार को 1538 मरीजों की जांच डेंगू के लक्षण दिखने पर कराई गई है। एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने बताया कि अब दून में 69 एक्टिव मरीज है।सीएमओ डॉ. संजय जैन के मुताबिक जिस क्षेत्र में तीन मरीज मिल रहे हैं, वहां अलर्ट घोषित किया जा रहा है। वहां पर लार्वानाशक कार्रवाई की जा रही है और नगर निगम की ओर से फॉगिंग अभियान चलाया गया है।
उधर, अस्पतलों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं उनमें अजबपुर कलां, धर्मपुर, रेसकोर्स, जीएमएस रोड, पटेलनगर, कारगी, बंजारावाला, देहराखास, सिंगल मंडी, पथरीबाग, मोथरोवाला में केस मिले हैं।त्यागी रोड, बल्लूपुर, लक्खीबाग, बडोवाला, आढ़त बाजार, चुक्खुवाला, मोहब्बेवाला, माजरा, ऋषिकेश, करनपुर, निरंजनपुर, नेहरूग्राम, कालिका विहार, कांवली, मेहूंवाला, सीमा द्वार, नवादा, टर्नर रोड आदि शामिल है।