केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर अब आराम कर सकेंगे श्रद्धालु, बनेंगे चार चिंतन शिविर
देहरादून: केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पैदल मार्ग पर चार चिंतन शिविर बनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने योजना तैयार कर ली है। छोटी लिंचोली, बड़ी लिंचोली, भीमबली और रामबाड़ा में चिंतन शिविर के लिए जगह का चयन किया गया। जहां पर श्रद्धालु आराम कर सकेंगे।
केदारनाथ पुनर्निर्माण के मास्टर प्लान के तहत संस्कृति मंत्रालय ने चार स्थानों पर चिंतन शिविर बनाने की योजना बनाई है, लेकिन केदारनाथ विकास प्राधिकरण की ओर से चिंतन शिविर के नक्शा स्वीकृति के लिए 75 लाख रुपये का शुल्क लिया जा रहा था।
संस्कृति मंत्रालय ने भी चिंतन शिविर की योजना बनने के बाद शुल्क देने में असमर्थता जताई थी। इस पर सरकार ने प्राधिकरण की ओर से लिया जाने वाला शुल्क माफ कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से शुल्क माफ करने से जल्द ही चिंतन शिविर का निर्माण कार्य शुरू होगा।