गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, जानिए मौसम का हाल

देहरादून: उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ों पर मौसम में बदलाव मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ाएगी।
9 और 10 जनवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बारिश के साथ-साथ उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
बारिश और बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में घने कोहरे की बात कही है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में तापमान सामान्य रहेगा।