उत्तराखंड: यहाँ स्कूटी सवार फौजी सहित दो लोगों को बस ने कुचला, दर्दनाक मौत

रामनगर: रामनगर के रानीखेत रोडवेज बस स्टेशन के सामने एक प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस और स्कूटी की भीषण आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी दोनों ही स्कूटी से रामनगर स्थित श्मशान घाट में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रानीखेत रोडवेज बस स्टेशन के सामने लखनपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस की भिड़ंत स्कूटी से हो गई जिसके बाद स्कूटी और स्कूटी में सवार उक्त दोनों लोग बस के नीचे दब गए। इसके बाद यह बस समीप में खड़ी एक कार से टकराकर रुक गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी।
मौके पर मौजूद लोगो ने घायलों को उपचार के लिए रामनगर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रास्ते से हटा कर जाम खुलवाया। वही मृतक के परिजनों को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान कर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने दोनो मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षति ग्रस्त दोनो वाहनों को हिरासत में ले लिया। मौके से चालक फरार है।
बताया यह भी जा रहा है कि मृतक विक्रम सिंह नेगी सेना में तैनात थे तथा आजकल छुट्टी में अपने घर आए थे, शनिवार को ड्यूटी पर वापस जाना था। रिटायर्ट होने के बाद (डी एस सी)डिफेन्स सर्विस कोर मे तैनात था।