महिला अस्पताल के लिए डीएम ने जारी किए साढ़े तीन करोड़ रुपए
महिला चिकित्सालय में मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला अधिकारी ने दिए अतरिक्त बेड बढ़ाने को 3.5 करोड़
देहरादून: काफी समय से महिला चिकित्सालय कम बेड होने की वजह से बड़ी परेशानियों से जूझ रहा था दूर दूर से महिलाएं अपने इलाज के लिए महिला चिकित्सालय आती हैं। यह तक कि दूसरे जिले से और नेपाल से भी यह महिलाएं अपने इलाज करने यह आती हैं। बेड की कमी होने के कारण उनको भर्ती करने में बड़ी प्रोब्लएम का सामना करना पड़ता था। एक ही बेड में दो दो महिलाओं को एडमिट किया जाता था यहा तक कि बाहर ब्रांमदे में रजाई बिछा के मरीजों को अपना इलाज कराना पड़ता था।
इन समसयाओ को देखते हुए जिला अधिकारी ने खनन नियास से 3.5 करोड़ अवमुक्त किये हैं। जिससे महिला चिकित्सालय में ही अतरिक्त बेड के लिए एक बुलडिंग बनाई जा रही हैं। जिसमे नई ओटी और लगभग 50 से ज्यादा बेड बढ़ाये जाएंगेम आज जिला अधिकारी के द्वारा उसका डिज़ाइन भी संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ फाइनल किया गया और जल्द ही इसका टेंडर निकाल कार्य शुरू करने के आदेश भी दे दिए गए। वही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल में महिला मरीजो ने जिला अधिकारी की इस पहल को सराहा और कहा कि इससे सभी को बड़ा फायदा होगा।