मेडिकल काउंसिल के सदस्य निर्वाचित हुए डॉ. महेंद्र कुमार पंत

देहरादून: शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल व दून मेडिकल कॉलेज के विधिवत चुनाव करवाकर डॉ महेंद्र कुमार पंत को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल एवं दून मेडिकल कॉलेज के बीच समन्वयक चुना गया। समन्वयक के लिए 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया जिसमें डॉ महेंद्र कुमार पंत विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग, डॉ अनंत नारायण सिंह विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग एवं डॉ भावना पंत विभागाध्यक्ष ईएनटी ने दावेदारी की। तीन उम्मीदवारों में चुनाव विधिवत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई । चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ राजीव कुशवाहा ने अपना योगदान दिया इस दौरान सभी संकाय सदस्यों ने अपना मतदान किया ।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ गीता जैन की देख रख में मतों की गिनती हुई जिसमें डॉ महेंद्र कुमार पंत को 63 मत, डॉ अनंत को 46 मत व डॉ भावना पंत की 12 मत प्राप्त हुए। मत गढ़ना के बाद प्रधानाचार्य प्रोफेसर गीता जैन ने डॉ महेंद्र कुमार पंत को विजय घोषित किया।