अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

देवभूमि को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की अहम पहल

हरिद्वार। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए आज जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने की। बैठक में सिविल जज सिमरजीत कौर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी, हरिद्वार कोतवाली से एसआई हाकम सिंह, ज्वालापुर कोतवाली से एसआई नितिन चौहान, कनखल थाना से एसआई विनय द्विवेदी, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी, हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित गर्ग और अजय गर्ग सहित 50 से अधिक समाजसेवी, मीडिया कर्मी और अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ कड़ा संदेशः ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बैठक में कहा कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन, पुलिस और समाज को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन करने वालों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। इसके लिए पुलिस, नारकोटिक्स विभाग, सामाजिक संस्थाओं और जागरूक नागरिकों के सहयोग से सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ष्बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और किसी भी कीमत पर हम उनके भविष्य को नशे के अंधकार में नहीं डालने देंगे।
सिविल जज सिमरजीत कौर का मार्गदर्शनः सिविल जज सिमरजीत कौर ने भी सभी को प्रेरित करते हुए कहा, यह मुहिम सबसे पहले अपने घर से शुरू करनी होगी। जब हम स्वयं इस दिशा में सही कदम उठाएंगे, तभी समाज में परिवर्तन आएगा। यह केवल एक विचार नहीं, बल्कि इसे धरातल पर साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कानून की शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ष्नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए कानूनी रूप से सभी प्रयास किए जाएंगे।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं योग गुरु मंजू बालियान का योगदानः सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मंजू बालियान, जो कि प्रजापति समाज की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष और दधीचि देह दान संगठन से जुड़ी हुई हैं, ने इस अभियान में अपने पूर्ण समर्थन की घोषणा की। उन्होंने नेत्र, अंग और देह दान कर समाज सेवा में अपनी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि ष्नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हमें खुद जागरूक होकर औरों को भी प्रेरित करना होगा।
हरिद्वार पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और केमिस्ट एसोसिएशन का समर्थनः बैठक में हरिद्वार पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित गर्ग और अजय गर्ग ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान में पूरी निष्ठा से जनता का साथ देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ष्यदि किसी को भी नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वह बेझिझक पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को सूचित करे। तत्काल कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
समाज की भागीदारी से संभव होगा बदलावः ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की यह मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिला। धीरे-धीरे यह एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि ष्हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा। यह सिर्फ प्रशासन, पुलिस या नारकोटिक्स विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।ष्
बैठक के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस गोष्ठी से यह संदेश गया कि अगर समाज, पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और केमिस्ट एसोसिएशन मिलकर कार्य करें, तो नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने की इस पहल में आप भी अपना योगदान दें। यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध नशे की गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। एकजुट होकर हम अपने शहर को नशे से बचा सकते हैं!
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा वहां मौजूद सभी लोगों से नशे की रोकथाम के लिए सुझाव मांगे गए जिसमें सभी लोगों के द्वारा नशे को जड़ से कैसे खत्म किया जाए इस बारे में अपने-अपने सुझाव दिए सुझाव देने वालों में डॉ मनु शिवपुरी जी पत्रकार अरुण कश्यप पत्रकार गगन शर्मा, पत्रकार बिजेंदर शीर्षवाल,संजीव बालियान, करण पंडित जी समाजसेवी मंजू बालियान आदि लोगों ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने सुझाव दिए
नारकोटिक्स विभाग से हैड कास्टेबल राजवर्धन, महिला कास्टेबल चांदनी, महिला कास्टेबल दीपा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button