अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

बद्रीनाथ हाईवे पर नशे में धुत्त ट्रोला चालक ने कुचले वाहन

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से तीन किमी आगे तिलणी में एक ट्रोला चालक ने दो कार के साथ चार दुपहिया वाहनों को कुचल दिया। वाहन चलाते समय चालक नशे में धुत्त था, जिसकी स्थानीय जनता ने जमकर धुनाई की। इस दौरान राजमार्ग से गुजर रहे रुद्रप्रयाग विधायक की भी महिलाओं के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिसको लेकर आक्रोशित महिलाआंें ने कोतवाली मंें विधायक की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे करीब गौचर से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक बेकाबू ट्रोला तिलणी कस्बे में सड़क किनारे आधा दर्जन वाहनों को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में 2 कार, 3 स्कूटी एवं 1 बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि यहां किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है। पास ही में गुरुरामराय पब्लिक स्कूल है, जहां स्कूल का समय बदलने के कारण स्कूली बच्चे घटना के कुछ देर बाद स्कूल पहुंचे, जिससे किसी तरह की जनहानि रुक गई। अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तिलणी में जमकर विरोध किया। स्थानीय निवासी कल्पेश्वरी देवी, सरोजनी देवी, रविन्द्र कठैत, नरेंद्र बिष्ट आदि ने कहा कि तिलणी में चौथी घटना हो चुकी है। इससे पहले भी यहां तीन घटनाएं हो चुकी हैं, मगर इसके बाद भी एनएच, प्रशासन और पुलिस गंभीर नहीं है। यदि स्कूल के बच्चे यहां होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने तिलणी में लगातार बरती जा रही लापरवाही को लेकर शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और स्थानीय लोगों के विरोध में साथ दिया। इस दौरान मौके पर आ रहे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी का भी स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि चालक रमेश प्रकाश निवासी माणिकपुर थाना कुडा जिला प्रतापगढ़ यूपी को हिरासत में लेते हुए मेडिकल कराया गया है, जबकि मुकदमा लिखने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने एनएच को हाईवे के दोनों ओर झाड़ियां काटने और एक्सीडेंटल एरिया संबंधित साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

विधायक के खिलाफ कोतवाल को दिया पत्र
रुद्रप्रयाग। ट्रोला हादसे के बाद राजमार्ग से गुजर रहे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक जब आक्रोशित महिलाओं के पास पहुंचे तो उन्होंने जाम खुलवाने का निवेदन किया, लेकिन महिलाओं ने मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान किसी ने विधायक और महिलाओं के बीच जबर्दस्त बहस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विधायक के तेवर देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मौके पर पहुंचे कोतवाल निरीक्षक को पत्र सौंपते हुए कहा कि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने महिलाओं को बदतमीज, घन चक्कर कहा और कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक नहीं बनाया है। जिस पर आक्रोशित महिलाओं ने विधायक के खिलाफ कोतवाल निरीक्षक को पत्र सौंपा है। पत्र देने वालों में पूजा देवी, कल्पना देवी, साक्षी देवी, उषा देवी, रीना देवी, विनीता देवी, रिंकी देवी, सरोज देवी, शशी देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, रूकमणी देवी के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button