पर्यटन- तीर्थाटन

हेमकुंड यात्रा के दौरान गुजरात की महिला तीर्थयात्री की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से मौत

चमोली: हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंची गुजरात की एक महिला तीर्थयात्री की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मंगलवार को सुषमा जुनेजा (59) पत्नी जयप्रकाश जुनेजा, निवासी-बी-2, 402 नक्षत्र प्लेटनम साईटीर्थ रेजीडेंसी पालनपुर पारिया रोड सूरत सिटी नवयुग कॉलेज गुजरात पति के साथ हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंची थीं।

हेमकुंड साहिब में तबीयत बिगड़ने पर सुषमा को कंडी के सहारे घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button