धर्म-आस्था
बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, की सुख-समृद्धि की कामना

गोपेश्वर: मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने धाम के सांयकाल के दर्शन कर आरती में भी हिस्सा लिया। अभिनेता ने शनिवार को बदरीनाथ में ही प्रवास किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल की पूजा के बाद सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। मंदिर के दर्शन के पश्चात रजनीकांत बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।
फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं और भगवान से जनकल्याण व देश की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।