राज- काज
उत्तराखंड में चुनाव आयोग सख़्त, ऊधमसिंह नगर के कप्तान को हटाया, सचिव भी बदले

उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहे हैं चुनाव आयोग की सख्त रुख में नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद एक वह सचिव एवं आयुक्त आबकारी का पद संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल से यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं दूसरी ओर एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर का पद से हटा दिया गया है। जबकि बरिंदरजीत सिंह को एसएसपी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रविनाथ रमन को सचिव आबकारी और नितिन भदौरिया को आयुक्त आबकारी बनाया गया है।
https://twitter.com/postmanindia/status/1482621825557610496?s=21