अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह

देहरादून। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। गुरूवार 24 जुलाई को आज पहले चरण, वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी। जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव में 17,829 प्रत्याशी मैदान में है और 26 लाख मतदाता वोट डालेंगे ।
चंपावत जिले में जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पाटी विकासखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियो को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मतदान व्यवथाओ का भी जायजा लिया। एसपी चम्पावत अजय गणपति ने मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की बात कही। दो बजे तक के मतदान आंकड़ों के अनुसार पाटी विकासखंड में 41.06, लोहाघाट विकास खंड में 46.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धीरे धीरे से मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे तक मतदान 11.72 प्रतिशत  था। 12 बजे तक मतदान 27 प्रतिशत था। 2 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 41.87 प्रतिशत पहुंच गया है। अभी भी वोटिंग जारी है। लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
नैनीताल जिले के चार विकास खंडों में दो बजे तक कुल 48.51 प्रतिशत मतदान हुआ। चमोली में 30.92 फीसदी मतदान हुआ। उधम सिंह नगर जनपद में 2 बजे तक 55.36 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे मतदान केंद्रों से भी वोटिंग प्रतिशत की जानकारियां लगातार आ रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले में 2 बजे तक 44.76 फीसदी मतदान हुआ है।

मंत्री सतपाल महाराज ने सेडियाखाल में डाला वोट
देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल पौड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया में लिखा कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। देवभूमि के सभी जागरूक नागरिकों से निवेदन है कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने आगे लिखा कि आपका एक-एक वोट गांव की तस्वीर और तकदीर बदल सकता है। इसलिए ऐसे योग्य, ईमानदार और जनसेवा के लिए समर्पित प्रतिनिधियों को चुनिए, जो आपकी आवाज को पंचायत से लेकर शासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें। आइए, लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव बनाएं।

मतदान के लिए प्रवासी पहुंचे गांव
देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के चलते मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौटे हैं। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, देहरादून आदि जैसे शहरों से हजारों की संख्या में प्रवासी मतदाता करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। रामनगर में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। करीब 150 से अधिक टैक्सी, टेंपो ट्रैवलर और बसों में भरकर लोग अपने गांव की ओर रवाना हुए। शहर की रानीखेत रोडवेज से लेकर लखनपुर तक सड़कें वाहनों से पटी रही। रामनगर बाजार में भीड़ देखने को मिली और पार्किंग की जगह तक नहीं बची। सुबह-सुबह रामनगर पहुंचे मतदाता स्थानीय बाजारों में खरीदारी करते दिखाई दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button