गढ़वाल मंडल

देहरादून: FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, जानिए क्या है वजह?

29 दिसंबर से 15 जनवरी तक एफआरआई में पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिसके आदेश जारी किए गए है.

उत्तराखंड के पर्यटक स्थल वन अनुसंधान संस्थान परिसर (FRI) को एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. 29 दिसंबर से 15 जनवरी  तक एफआरआई में पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिसके आदेश जारी किए गए है. रिपोर्टस के अनुसार इस बार एफआरआई को बंद करने की वजह कोरोना नहीं बल्कि तेंदुआ है. एफआरआई की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि वन अनुसंधान संस्थान परिसर में लगातार कई दिनों से प्रातः सायं एवं दिन के समय में तेंदुए को उनके बच्चों के साथ देखा गया है.

परिसर के अंदर दिन के समय भी तेंदुओं के विचरण के कारण किसी अनहोनी से बचने एवं सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार वन अनुसंधान संस्थान परिसर को सभी आगंतुकों (प्रातः एवं सायं भ्रमणकर्ताओं सहित) के लिए दिनांक 29-12-2022 से 15-01-2023 तक बंद रखा जाता है.

Related Articles

Back to top button