अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम में यूरोपियन ग्रास का फुटबॉल मैदान तैयार

देहरादून। उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य खेल हल्द्वानी और देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों में होने हैं। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में होगा। समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 8 खेलों का आयोजन होना है। इनमें मुख्य खेल फुटबॉल हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। फुटबॉल के मैचों को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को फुटबॉल स्टेडियम में तब्दील किया गया है। यहां करीब ढाई करोड़ की लागत से यूरोपीयन घास लगाई गई है। इस घास के मैदान में खेलना खिलाड़ियों के लिए अनोखा अनुभव होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में लगी घास को हटाकर उसमें फुटबाल मैच के लिए यूरोपियन घास लगाई गई है। बताया जा रहा कि निर्माण एजेंसी ने लंदन से राई घास के बीज मंगाकर मैदान तैयार किया है। मैदान को फिनिशिंग टच देने का कार्य अंतिम चरण में है। 38वें राष्ट्रीय खेल में देशभर के खिलाड़ी गौलापार स्टेडियम आएंगे। क्रिकेट स्टेडियम के मैदान से पुरानी घास की लेयर को हटाकर नई घास उगाई गई है। स्टेडियम में 110 मीटर लंबाई और 75 मीटर चौड़ाई में यूरोपियन घास उगाई गई है।
डिप्टी स्पोर्ट्स अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि फुटबॉल के लिए स्टेडियम का मैदान लगभग तैयार हो चुका है। 30 दिसंबर तक मैदान का अंतिम टच दे दिया जाएगा। करीब ढाई करोड़ की लागत से एक्सपर्ट के द्वारा यूरोपियन देशों से लाकर घास स्टेडियम में लगाई गई है, जो खिलाड़ियों के लिए उपयोगी रहेगी।
वरुण बेलवाल ने बताया कि यूरोपियन घास की खासियत यह है कि ये अन्य घासों की तरह पीली नहीं पड़ती है। साथ ही यह घास बहुत तेजी से बढ़ती है। ये बहुत टिकाऊ भी होती है। यह अमेरिका और ब्रिटेन दोनों में सबसे आम घास का प्रकार है। यह घास हर मौसम के अनुकूल होती है। साथ ही अन्य घास की तुलना में ज्यादा नर्म भी होती है। यानी खिलाड़ी अगर मैदान में डाइव मारते हैं या स्लाइड करते हैं तो उन्हें चोट लगने का खतरा नहीं रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button