राजनीति
अंकिता के परिजनों से मिले पूर्व सीएम तीरथ हर सम्भव मदद का भरोसा

श्रीनगर: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत शनिवार देर रात श्रीनगर पहुँच कर अंकिता भण्डारी के पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वना व्यक्त की। उन्हें विश्वास दिलाया कि हम सब इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और यह भी विश्वास दिलाया कि परिवार को पूर्ण न्याय मिलेगा दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाएँगे एवं परिवार को सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद मिलेगी।