IMA के बाहर फर्जी सैन्य अफसर गिरफ्तार

देहरादून: देश की आन बान शान और राष्ट्र सेवा, सुरक्षा को बल देने के लिए एक बार फिर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से विश्वस्तरीय कठिन व चुनौतीपूर्ण मिलिट्री ट्रेनिंग संपन्न कर शनिवार को 377 जैंटलमैन कैडेट ने पासिंग आउट परेड (POP) में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रत्येक देशवासी को गर्व और शौर्य की अनुभूति कराने वाले अनुशासित जेंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड ने सबका मन मोह लिया। IMA में पासिंग आउट परेड समाप्त होते ही भारतीय सेना को 288 नए जांबाज योद्धा सैन्य ऑफिसर मिले।
वहीं दूसरी ओर आईएमए की महत्वपूर्ण और संवेदनशील देश की परेड के बाहर से एसटीएफ उत्तराखंड का गोपनीय ऑपरेशन किया। पासिंग आउट परेड के दौरान आईएमए के बाहर से सैन्य ऑफिसर की वर्दी में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम के साथ पूछताछ की गई, जल्दी ही उपरोक्त प्रकरण में खुलासा कर सकती है उत्तराखंड एसटीएफ।



