आटे के लालच में माँ ने गवा दिया सात महीने का बच्चा, तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला को 40 रुपये का आटा दिलाने का लालच देकर एक महिला उसका सात महीने का बच्चा चोरी कर फरार हो गई। हरकत में आई पुलिस टीमों ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर महिला की तलाश की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले गए।पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच सकती है।
पुलिस के अनुसार, मंजू निवासी चंडीघाट भिक्षावृत्ति कर परिवार चलाती है। रविवार की दोपहर भीख मांगते समय उसे एक महिला मिली। उसने बातचीत करते हुए लालच दिया और 40 रुपये थमाते हुए आटा लेने के लिए भेज दिया। जबकि बच्चे को उसके ही पास छोड़ जाने के लिए कहा। इसी बीच महिला उसके सात महीने के बेटे शिवा को लेकर फरार हो गई। मंजू आटा लेकर जब वापस लौटी तो बेटा और महिला को गायब देख उसके होश उड़ गए।
उसने खुद इधर-उधर महिला और अपने बच्चे की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न पुलिस टीमें गठित करते हुए बच्चे की तलाश में लगाई गई हैं।