कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां खाई में गिरी कार, मां की मौत, बेटा गंभीर घायल

बागेश्वर: उत्तराखंड में फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक लोग को अपनी जान गवानी पड़ी। जी हां, बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां घिंघरतोला सिरौली के निकट एक आल्टो कार के खाई में गिर गई हादसे में एक 60 वर्षीय कुंती देवी की मौत हो गई जबकि उनके 28 वर्षीय बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर सायं घिंघरतोला सिरोली के नजदीक कार संख्या UK-05-1013 अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार को मुसोली निवासी 28 वर्षीय हरीश पांडे चला रहा था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया। लेकिन कुंती देवी तब तक दम तोड़ चुकी थीं। जबकि गंभीर रूप से घायल हरीश पांडे को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।