आफिसर आवास कालोनी में लगी भीषण आग, 10 घंटे बाद पाया गया आग में काबू
![](https://dailyuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/01/1673762080572.jpg)
अल्मोड़ा: चौबटिया आर्मी कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आफिसर आवासी कालोनी में देर रात अचानक आग लग गई। भीषण आग के बीच कालोनी में अफरातफरी मच गई। रानीखेत और अल्मोड़ा दमकल कर्मियों की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। समय पर आग बुझने से जनहानि होने से बच गई, लेकिन इस बीच आग से लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल शार्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात चौबटिया आर्मी कैंपस कालोनी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी। आग के विराल रूप लेते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। रानीखेत कोतवाली पुलिस और अग्निशमन केंद्र रानीखेत की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग बुझाना शुरू किया।
भीषण आग के बीच अल्मोड़ा से भी फायर ब्रिगेड को बुलवाना पड़ा। दो केद्रों की फायर टीम, पुलिस और आर्मी के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। 10 घंटों की मेहनत के बाद तड़के आग पर काबू पाया गया। भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका थी।