गढ़वाल मंडल
देहरादून के इस पॉश इलाके में लगी आग, कार जलकर खाक, लोगों में मची अफरा-तफरी

देहरादून: देहरादून के बसंत विहार में एक गैराज में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की दो और ओएनजीसी की एक गाड़ी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए यहां पुलिस और टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड के पास एक गैराज में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। इस आग में गैराज में रखी एक i10 कार जलकर राख हो गई। गैराज में रखा काफी सारा सामान भी जल गया है। एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।