स्टार्टअप की कामयाबी के लिए ग्राफ़िक एरा में तैयार होगा ईको सिस्टम, ISO के साथ हुआ MoU
देहरादूनः ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में अब स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप्स इकोसिस्टम तैयार होगा। इसके लिए ग्राफिक एरा एजुकेशन सोसाइटी का इंडियन स्टार्टअप ऑर्गेनाइजेशन के साथ एक करार हुआ। छात्र-छात्राओं के अपने खुद के बिजनेस आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में स्टार्टअप इकोसिस्टम उनकी मेंटरिंग और फंडिंग में मदद करेगा।
इस एमओयू के मुताबिक ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय का टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर (टीबीआई) के छात्र छात्राओं के स्टार्टअप आइडिया परियोजना को इंडियन स्टार्टअप्स आर्गेनाइजेशन एक मंच प्रदान करेगा। जिससे कि अधिक से अधिक स्टार्ट प्रोजेक्ट बिजनेस में बदलें। साथ ही यह मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में स्टार्टअप इकोसिस्टम को फंडिंग के साथ-साथ कानूनी, एक्रीडिटेशन, सर्टिफिकेशन, और लिस्टिंग सपोर्ट भी देगा ।
करार के दस्तावेज पर इंडियन स्टार्टअप्स आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन सेमसन प्रकाश मशीह और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ दिनेश जोशी ने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) संजय जसोला, डायरेक्टर एंटरप्रेन्योरशिप (टीबीआई) एस प्रभुदेव और संगीता पुन उपस्थित रहे।