एक घंटे के मौन उपवास पर रहे पूर्व CM हरीश रावत…जानिए वजह
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत मंगलवार को अपने देहरादून आवास पर एक घंटे के मौन उपवास पर रहे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिस समय राज्य के महामहिम राज्यपाल विधानसभा में अपना अभिभाषण दे रहे होंगे उस समय मौन उपवास पर रहेंगे।
मौन उपवास का बाद हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार में जिस तरह कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, उस लेकर उनके मन में बहुत आक्रोश है। इन लोगों का केवल यह दोष है कि इन्होंने सत्तारूढ़ दल को वोट नहीं दिया। जिस तरह से बीजेपी नेताओं के इशारे पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध स्वरूप उन्होंने आज अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मौन व्रत रखा।