गढ़- कुमों संस्कृति
फूलदेई के मौक़े पर पूर्व DGP और ACS राधा रतूड़ी ने गया लोकगीत, वीडियो वायरल
देश दुनिया में आपने आईएएस और आईपीएस अफसरों के कई किस्से सुने होंगे। लेकिन उत्तराखंड के अफसरशाही में एक दंपत्ति ऐसे हैं जो बेहद सरल स्वभाव के और सादगी के साथ उत्तराखंड की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में सेवा का अधिकार आयोग के अध्यक्ष अनिल और उनकी पत्नी राधा रतूड़ी जो कि उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर काम कर रही हैं।
रतूड़ी दंपति का फूलदेई के मौके पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह उत्तराखंड के लोगों पर फूलदेई से जुड़े हुए लोकगीत को गाते हुए संदेश रहे हैं। अनिल रतूड़ी एवं राधा रतूड़ी अपने इमानदार बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं इससे पूर्व भी दोनों दंपत्ति केकई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं।