पूर्व DGP अनिल रतूड़ी की पहली उपन्यास का विमोचन
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” का विमोचन किया। अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित 350 पृष्ठों का यह उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।पुस्तक का नायक उत्तराखंडी है, और पर्वतों के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं सांस्कृतिक परिवेश से प्रभावित है। पुस्तक मे गंगा जी को जीवन की धारा के रूपक के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।”भंवर” वह चुनौती है जिससे किसी भी मानव को अपने पुरुषार्थ के रास्ते पर संघर्ष करना पड़ता है या वह चुनौती है जो व्यवस्था प्रस्तुत करती है।
नायक एक साहित्यिक आई ए एस अधिकारी के साथ साथ एक आदर्शवादी समग्र मानव है, जिसने पश्चिम और पूरब की सभ्यता को समझ कर स्वयं को पहचान कर जीवन का रास्ता चुना है। आज के युग में पुस्तक युवा पाठकों को प्रेरित करने का कार्य करेगी। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की यह पहली कृति है जिसे खूब सराहा जा रहा है।