गढ़वाल मंडल
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फिर दिखा गुलदार, CCTV में हुआ कैद

देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट पर एक बार फिर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। जिसकी तस्वीर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज बीती रात का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार टर्मिनल के सामने कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों के पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
बता दें इससे पहले भी एयरपोर्ट और इसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार देखे जा चुके हैं। बता दें देहरादून एयरपोर्ट पर रात तक भी फ्लाइटों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर गुलदार का दिखना काफी खतरनाक है।