हल्द्वानी हिंसा: कौन है ये शख्स जो बनभूलपुरा में पानी की तरह बांट रहा था पैसे, अब पुलिस ने कसा शिकंजा
हल्द्वानी: बनभूलपुरा मलिक के बगीचे से जन्मे दंगे के साथ कई कड़ियाँ जुड़ती नज़र आ रही हैं। घटनाक्रम पर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही के बीच पुलिस ने हैदराबाद के एक युवक को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद से आए सलमान खान को बनभूलपुरा क्षेत्र में रूपए बांटने और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दंगे की फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
हैदराबाद में एनजीओ चलाने वाले सलमान का कहना है कि वह समाजसेवा के लिए काम करता है लेकिन इस मामले में पुलिस का मानना कुछ और है। हैदराबाद युथ करेज (साहस) नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट और एनजीओ चलाने वाले सलमान को पुलिस ने हिरासत में लिया। सलमान पर आरोप है कि उसने 11 फ़रवरी को दंगे की फोटो-वीडियो पर एक्शन-रिएक्शन लिखकर अपलोड किया और दंगे में मृतकों को शहीद कहकर सम्बोधित किया। सलमान ने दंगे के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यूआर कोड शेयर कर हल्द्वानी के दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा के लिए चंदा जमा करना शुरू कर दिया था।
पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि उसने ये पैसे अपने एनजीओ और इंस्टाग्राम से इकट्ठे किए हैं जिसे वो अपने 6 दोस्तों की सहायता से फ्लाइट से लेकर आया। लेकिन एक बात सोचने वाली है कि जहाँ बनभूलपुरा के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस एवं निजी संपत्ति के साथ-साथ प्रशासन की पूरी टीम पर जानलेवा हमला किया ऐसे में उन सभी को रुपए बांटकर उनके आक्रोश को प्रोत्साहन देने से यह पूरा मामला सुलझने की जगह पर और उलझता हुआ नज़र आ रहा है। हालांकि सलमान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हल्द्वानी पुलिस बनभूलपुरा क्षेत्र में हर किसी की मदद कर रही है। पुलिस अच्छा काम कर रही है।