उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा रुकी

देहरादून: देहरादून में शुक्रवार शाम से जारी बारिश शनिवार की सुबह भी जारी रही। गरज के साथ बौछार पड़ने से जहां गर्मी और उमस से राहत तो मिली, लेकिन कहीं-कहीं जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।
वहीं मसूरी में बीती शाम चार बजे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। ऋषिकेश में भी बारिश हो रही है। पौड़ी में रात्रि से बारिश हो रही है। वहीं मलबा आने से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है।
हरिद्वार में गंगा सुबह 6:00 बजे चेतावनी स्तर 293 मीटर से 70 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई थी। इसके घंटे बाद ही गंगा खतरे के निशान से 294 मीटर से 5 सेंटीमीटर नीचे बहने लगी। एक घंटे में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की ओर से तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। बाढ़ राहत चौकियों को मुस्तैद रहने को कहा गया।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को देहरादून, चमोली व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।
वहीं उत्तरकाशी में रात भर वर्षा होती रही। वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चार स्थानों पर, जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पांच स्थानों पर बाधित है। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ समेत पूरे जिले में रात्रि से बारिश हो रही है। गौरीकुंड हाइवे कई स्थानों पर अवरुद्ध चल रहा है। बदरीनाथ हाइवे भी सिरोबगड़ में अवरूद्ध है।