कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है । मौसम विभाग ने आज कुमाऊं मंडल में कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इनमें से कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।