कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने 4 दिन राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल , रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट है।

वही 28 जुलाई को नैनीताल ,उधम सिंह नगर, बागेश्वर ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 जुलाई को उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून तथा 30 जुलाई को उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों राज मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना बताई है । बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button