यहां मशरूम प्लांट की छत गिरी, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के झबरेड़ा से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कोटवाल आलमपुर गांव के पास स्थित मशरूम प्लांट की छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव के पास स्थि एक मशरूम प्लांट लगा हुआ है। सोमवार देर शाम जब कुछ महिलाएं कार्यरत थी, इसी बीच अचानक प्लांट की छत गिर गई। मलबे के नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मलवा हटाकर छह घायल महिलाओं को बाहर निकाला और झबरेड़ा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने अमृता (27) निवासी सढोली और सुदेश (38) निवासी कोटवाल आलमपुर को मृत घोषित कर दिया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।