अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

उत्तरांचल प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव ज्योति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों तथा क्लब सदस्यों के बच्चों और पत्रकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। खास आकर्षण “हमारी पहचान रंगमंच” टीम ने कुमाऊँ की खड़ी होली की मनमोहक प्रस्तुति रही, जिसने सभी का दिल जीत लिया। उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत मनमोहन बटकोरा और संस्कृति विभाग के गणेश कांडपाल के गीतों ने कार्यक्रम में सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इसके बाद नव ज्योति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कलाकारों ने गढ़वाली-कुमाउंनी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वर कोकिला संगीता ढौंडियाल और अजय जोशी की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। क्लब सदस्य परिवारों के बच्चों ने भी मोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समारोह में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया।
इसके अतिरिक्त क्लब सदस्य विरेन्द्र डंगवाल ‘पार्थ’ और लक्ष्मी प्रसाद बड़ोनी ने प्रभावशाली कविता पाठ किया, जबकि राकेश खंडूड़ी ने माउथ ऑर्गन की धुन से कार्यक्रम में संगीतमय रंग घोल दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और पत्रकारिता जगत को एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी व संचालन क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री अभय कैंतुरा, रश्मि खत्री, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भण्डारी, पंकज भट्ट, मो. असद, संदीप बडोला, योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत, मो. असद आदि कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button