ईमानदारी: शिक्षक ने लौटाया महिला का खोया हुआ सोने का हार, भावुक महिला ने किया शुक्रिया
देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग: वकया रुद्रप्रयाग के वेलणी मुहल्ले का है, जहाँ एक शिक्षक ने महिला का खोया हुआ कीमती हार लौटाकर समाज में ईमानदारी का परिचय दिया। 15 फरवरी को वेलणी निवासी कविता देवी का सोने का हार कहीं गिर गया था। कीमती हार खो जाने से परेशान कविता विगत चार दिनों से अपने खोये हुये सोने का हार ढूंढने में लगी थी लेकिन कुछ पता नहीं चला। अचानक परेशान कविता देवी का तब खुशी का ठिकाना ना रहा जब चार दिन बाद आज उसने शिक्षक मंशाराम मैंदोली की फैसबुक पोस्ट को पडा। संपर्क करने पर आज कविता देवी को उसका खोया हुआ कीमती सोने का हार वापस मिल गया।
दरअसल वेलणी निवासी कविता देवी के गले से सोने का हार कहीं गिर गया था। विगत चार दिनों से काफी ढूंढ खोज के बाद कविता देवी काफी परेशान थी। यह हार शिक्षक मंसाराम मैदोली को रास्ते मे पडा मिला, ईमान दारी का परिचय देते हुये उन्होने अपने फेसबुक पर इसे पोस्ट कर दिया। आज कविता देवी का तब खुशी का ठिकाना न रहा जब उसने शिक्षक मैंदोली की फेसबुक पोस्ट पर किसी के सोने का सामान खोने की पोस्ट पडी। संपर्क करने पर महिला के द्वारा बताये गये सही तथ्यों के अनुशार शिक्षक मंशाराम मैंदोली ने मोहल्ले के गणमान्य लोगों के समक्ष महिला को उसका खोया हुआ हार लौटाया। अपना खोया हुआ सोने का हार पाकर भावुक हुई कविता देवी ने शिक्षक मंशाराम मैंदोली का शुक्रिया अदा किया ।
स्थानीय निवासी संतोष कुंवर, देवी रावत, अंकुश जगवाण आदि ने शिक्षक की ईमानदारी की प्रशंशा करते हुये कहा कि शिक्षक मैंदोली ने समाज में ईमानदारी का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।