पुलिस अपराध

दरोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस के रडार पर पुलिस के 70 से अधिक दरोगा

देहरादून: वर्ष 2015 में पंतनगर विवि की टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी द्वारा पुलिस विभाग में 356 दरोगाओं की सीधी भर्ती कराई थी. जिसमें एसटीएफ ने धांधली के सबूत दिए थे. सरकार द्वारा दरोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी. 8 सितंबर को एसपी विजलेंस प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में विजलेंस टीम पंतनगर कृषि विश्विद्यालय पहुंची थी. कुलपति से मुलाकात के बाद टीम ने लैंबर्ट स्क्वायर स्थित भर्ती सेल (पूर्व में टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल) में रात 10 बजे तक इस भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले. जिसमें विजिलेंस को भी दरोगा भर्ती में धांधली से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे.

विजिलेंस ने शासन से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की स्वीकृति मांगी थी. 7 अक्टूबर को स्वीकृति मिलने के बाद 8 अक्टूबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन वर्तमान में डीन वेटरनरी डॉक्टर एनएस जादौन और सेवानिवृत्त सहायक संस्थापन अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

वहीं, विजिलेंस की रडार पर 40 से 75 दारोगा हैं, जो परीक्षा में धांधली कर 2015-16 में दारोगा बने थे. विजिलेंस की कुमाऊं और गढ़वाल यूनिट इस केस की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. विजिलेंस की टीम जांच के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ भी गई थी. लखनऊ में टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सोमवार देर शाम तक टीम देहरादून लौट आएगी.

उधर ये भी जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में ओएमआर शीट नष्ट करने के मामले में भी विजिलेंस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर सकती है. विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर यूनिवर्सिटी में नियमों के विरुद्ध ओएमआर शीट को नष्ट किया गया था. इस मामले में बड़े पैमाने में घपला सामने आया है.

बता दें कि इससे पहले दारोगा भर्ती घोटाले में विजिलेंस की कुमाऊं यूनिट ने बीते दिनों शासन से अनुमति मिलने के बाद यूकेएसएसएससी से जुड़े 12 नकल माफियाओं के खिलाफ हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं अब पुलिस को रडार पर 40 से 75 दारोगा हैं, जिनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी का जा रही है. कभी भी विजिलेंस टीम की इन दारोगाओं को गिरफ्तार कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button