उत्तराखण्ड में 28 जुलाई तक भरे जाएँगे TET के फार्म

देहरादून: उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरने शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूटीईटी सितंबर अंतिम सप्ताह में होगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परिषद की वेबसाइट पर यूटीईटी प्रथम और द्वितीय के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई रात 12 बजे तक है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित अंतिम तिथि और समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदक के पास मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर एक ही आवेदक का पंजीकरण एवं आवेदन स्वीकार होगा। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर लॉग-इन करें। संबंधित जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें। उम्मीदवार रसीद की मूल प्रति अपने पास रख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए एक पेपर का परीक्षा शुल्क 600 रुपये और दोनों परीक्षाओं के लिए 1000 रुपये है। एससी, एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए एक परीक्षा का शुल्क 300 और दोनों परीक्षाओं का आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है।