उत्तराखंड: यहां स्कूल में अचानक बीमार पड़े 22 छात्र, 3 दिन के लिए स्कूल बंद

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में अचानक 22 छात्र बीमार पड़ गए। चिंता की बात है कि छात्रों में संक्रमण तेजी से फैला है। बीमारग्रस्त छात्रों का इलाज शुरू कर दिया गया है, लेकिन एक छात्र की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे दिल्ली रैफर किया गया है। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, वल्मरा में करीब 22 छात्र अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रस्त हो गए हैं। बच्चों में फैले संक्रमण के चलते स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है जबकि एक बच्चे को दिल्ली रेफर किया है। 7वीं कक्षा के सर्वाधिक 14 बच्चे संक्रमित हैं। जनरखांण के एक बच्चे की तबीयत काफी खराब थी।
इसलिए पहले परिजन बच्चे को देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए हैं। इधर, प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सूचना से उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। चिकित्सकीय टीम की सलाह पर मंगलवार तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।
स्कूल में करीब 22 बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित हैं। सीएचसी देघाट से डॉक्टरों की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। संक्रमण का फैलाव न हो। इसलिए प्रबंधन ने तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है।