IPL ने उत्तराखंड के अजीत सिंह को रातों रात बनाया करोड़पति
देहरादून: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए केवल एक लीग ना होकर इससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। ड्रीम 11 जैसे कई सारे ऐप की मदद से पहाड़ के लोग भी काफी पैसा कमा रहे हैं। वही अब जौनसार के एक युवा के करोड़पति बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रय का काम करने वाले तौली भूड़ निवासी अजीत सिंह तोमर मूल रूप से तहसील कालसी की खत फरटाड़ के रहने वाले हैं। वह एलएलबी डिग्री होल्डर भी हैं। आईपीएल के इस सीजन के तीसरे मुकाबले (LSG Vs DC) में अजीत ने ड्रीम 11 पर दो टीमें बनाई थीं। इस मैच में लखनऊ की टीम को जीत मिली और इधर अजीत करोड़पति बन गए।
एक टीम पर अजीत को डेढ़ करोड़ रुपए मिलने थे। मगर वो टीम दूसरे स्थान पर रही, इसलिए उन्हें 40 लाख ही मिले। वहीं, दूसरी टीम पर एक करोड़ मिलने वाले थे और वह पहले स्थान पर रहे। अब तीस फीसदी रुपए कटकर उनके अकाउंट में आ गए हैं।