पर्यटन- तीर्थाटन
क्रिकेटर सुरेश रैना पंहुचे बद्रीनाथ धाम, लिया बद्रीविशाल का आशीर्वाद

रुद्रप्रयाग: क्रिकेटर सुरेश रैना आज बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस दौरान बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देख धाम में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों की भीड़ लग गई।
सूत्रों की बात मानें तो बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद क्रिकेटर रैना केदारनाथ धाम में दर्शन करने को भी जा सकते हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना धामों में दर्शन करने के बाद बुधवार शाम को हरिद्वार पहुंचेंगे। वह दक्षिण काली मंदिर में भी दर्शन को जा सकते हैं।