शिक्षा जगत

लक्ष्य ने ग्राफिक एरा में बताया था अपना गोल्ड का लक्ष्य, खुशी में झूम उठा ग्राफिक एरा

देहरादून: ग्राफिक एरा से जुड़े प्रख्यात शटलर लक्ष्य सेन को गोल्ड मैडल मिलने की खुशी में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जश्न मनाया। राष्ट्र मंडल खेलों में अपने प्यारे लक्ष्य के बैडमिंटन के एकल गोल्ड जीतने से उत्साहित छात्र-छात्राएं देर तक नाचे। खुशी में विश्वविद्यालय परिसर में मिठाइयां बांटी गई।

देश और उत्तराखंड की शान लक्ष्य सेन और मलेशिया के ज्ये यंग के बीच राष्ट्र मंडल में आज होने वाले पुरूष एकल के मुकाबले पर बहुत उम्मीदों के साथ छात्र-छात्राएं और शिक्षकों की नजरें टिकी हुई थीं। सैट के दूसरे मैच से लक्ष्य सेन ने जीत की ओर बढ़ना शुरु किया, तो ग्राफिक एरा परिसर में खुशियां मनाई जाने लगी। बाद के दोनों मैच जीतकर लक्ष्य सेन के स्वर्ण पदक जीतते ही परिसर में नाचने और मिठाई बांटने का सिलसिला शुरू हो गया।

बीटेक ऑडीटोरियम के समक्ष छात्र-छात्राओं ने काफी देर नाचकर अपनी खुशी प्रकट की। कुछ ही माह पहले, मई में लक्ष्य सेन सपरिवार इसी ऑडीटोरियम में छात्र-छात्राओं के बीच आये थे। थॉमस कप जीतकर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली बैटमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन का ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में जोरदार स्वागत किया गया था। ग्राफिक एरा ने लक्ष्य पर प्यार लुटाने के साथ ही उन्हें 11 लाख रुपये सम्मानार्थ भेंट किए तथा हर साल 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। सबसे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन किया और ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला के साथ बैडमिंटन का शो मैच खेला था।

ग्राफिक एरा में समारोह को सम्बोधित करते हुए शटलर लक्ष्य सेन ने कहा था कि कभी अपने ऊपर विश्वास करना बंद नहीं करना चाहिए और हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से जुटना चाहिए। लक्ष्य ने अपने लक्ष्य बताते हुए कहा कि कॉमन वैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर ओलम्पिक। उन्होंने ग्राफिक एरा में मिले सम्मान और प्रेम को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट से आकर इस तरह का सम्मान मिलना बहुत सुखद लगता है।

लक्ष्य सेन की जीत से उल्लासित ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि लक्ष्य ने ग्राफिक एरा परिवार से जुड़ते समय अपना जो लक्ष्य बताया था, उसका पहला हिस्सा पूरा करके उन्होंने दर्शा दिया है कि वे चुनौतियों पर विजय पाना जानते हैं। अब यकीनन लक्ष्य वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलंपिक में विजय पताका फहराएंगे तथा उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे।

जीत के जश्न के लिए जुटे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ संजय जसोला ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत गौरव की बात है और एक के बाद एक गौरव के ऐसे क्षण बार बार आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button