स्व० इंदिरा गांधी जी ने देश के निर्माण में अतुल्य योगदान दिया: लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

देहरादून: पछवादून जिलाध्यक्ष, कांग्रेस लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व० इंदिरा गांधी जी की जयंती पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में मरीजों को फल वितरण किये।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि स्व० इंदिरा गांधी जी ने देश के निर्माण में अतुल्य योगदान दिया है राष्ट्र की एकता अखंडता व मजबूती के लिए उन्होंने अपने प्राणों को बलिदान किया है उन्हीं के कुर्बानी के कारण आज देश हमारा एकजुट व मजबूत खड़ा है। उनके व्यक्तित्व कृतित्व से राष्ट्र के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है ।
इसी के साथ लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने मिलकर उत्तरकाशी के निर्माणाधीन टनल में फंसे क़रीब 41 मज़दूरों के कुशलक्षेम की प्रार्थना की और सरकार से अपील की रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाये जिससे मजदूरो को उनके परिवार से मिला सके ।
इस मौके पर सहसपुर ब्लाक अध्यक्ष अमित पवार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष (पछवादून) अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, जयदीप धीमान, शिबम, नीलम थापा, विशाल भदोला, संजय उपाध्याय, देवेन्द्र नेगी, अरशद खान आदि मौजूद रहे।