अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 10 लाख पार

रुद्रप्रयाग। मात्र 42 दिन कि केदारनाथ यात्रा में 10 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। मौसम कि तमाम दुशवारियों और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी केदारनाथ धाम कि यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा है। जिला प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को हर सुविधा देने के सफल प्रयास किये जा रहे हैं।
2 मई को आम भक्तों के लिए बाबा केदार के कपाट खुले थे। तब से लेकर अब तक 10 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दरबार में माथा टेककर एक नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। हर रोज हज़ारों कि संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। धाम में पहली बार टोकन सिस्टम के जरिये दर्शन करने कि पहल कि गयी थी। प्रशासन का यह प्रयास बेहद सफल रहा और धाम पहुंच रहे हर यात्री को बहुत कम समय में मन्दिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन हो रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखकर मन्दिर भी दिन रात खुला हुआ है। ऐसे में हर भक्त को बाबा केदार के दर्शन सुगमता से हो रहे हैं। कठिन चढ़ाई होने के बावजूद भी सबसे अधिक यात्री केदार धाम पहुंच रहे हैं। अभी चार माह की यात्रा बची हुई है, जबकी अब कांवड़ यात्रा भी चलनी है। ऐसे में पुरानी यात्रा के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे। प्रशासन की ओर से भी धाम पहुंच रहे यात्रियों को पैदल मार्ग सहित अन्य स्थानों पर बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किया जा रहे हैं।

मौसम खराब, अलर्ट पर प्रशासन
रुद्रप्रयाग। दो दिनों से केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण जनपद में मौसम खराब है। रूक-रूककर लगातार बारिश जारी है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये पैदल मार्ग के ग्लेश्यिर प्वाइंट और डेंजर जोनों पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। ग्लेश्यिर प्वाइंट पर घोड़े-खच्चरों की एक-एक करके आवाजाही करवाई जा रही है, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो। सीतापुर से लेकर केदारनाथ धाम तक जगह-जगह एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, वाईएमएफ, पीआरडी और होमगार्ड के जवान यात्रियों की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं। शुक्रवार को भी केदारनाथ धाम में मौसम खराब रहा। घंटों तक हेलीकाप्टर सेवाएं भी बाधित रही।

हाईवे के डेंजर जोनों पर पीआरडी व पुलिस जवान तैनात
रुद्रप्रयाग। बरसात के मौसम में यात्रियों को सफर करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिये हाईवे के डेंजर जोनों पर पीआरडी और पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। यह जवान दोनों छोरों से एक-एक करके वाहनों की सुरक्षित आवाजाही करवा रहे हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़, नरकोटा सहित केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़, डोलिया देवी के अलावा अन्य स्थानों पर सुरक्षा जवान तैनात किये गये हैं। बरसात में हाईवे की पहाड़ी से भूस्खलन होने की दिशा में जेसीबी और पोकलैंड मशीन भी तैनात की गई हैं, जिससे हाईवे को शीघ्र यातायात के लिये खोला जा सके।

यात्रियों को ठंड से बचाने के लिये अलावा सहित अन्य व्यवस्था।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रियों को दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिये प्रशासन ने धाम में अतिरिक्त रेन सेल्टर भी लगाये गये हैं। साथ ही यात्री बारिश व ठंड से बचने के लिये आस्था पथ का सहारा भी ले रहे हैं। धाम में यात्रियों के लिये गर्म पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी चिकित्सालयों में हीटर व धाम सहित पैदल मार्ग पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

बरिश पर भक्तों की आस्था भारी
रुद्रप्रयाग। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। मौसम खराब होने के कारण हेली सेवाएं अधिक समय तक बंद हैं। ऐसे में भक्त पैदल यात्रा मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। सुबह के समय भीषण ठंड में ही भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाइन में लग रहे हैं।

हाईवे बंद होने पर ट्रैफिक व्यवस्था डायवर्ट
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में बरसात होने पर पहाड़ी से बोल्डर गिरते हैं। ऐसे में छोटे वाहनों के लिये खांखरा-छांतीखाल मोटरमार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों के कारण छोटे वाहनों को काकड़ागाड़-लमगौंड़ी और बांसबाड़ा-बसुकेदार मोटरमार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button