चारधाम यात्रा 2023: इन 8 फेक हेलीकॉप्टर वेबसाइट पर उत्तराखंड STF का एक्शन, सिर्फ इस वेबसाइट पर करे बुकिंग

देहरादून: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। वहीं चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट चल रही हैं, ऐसे में टिकट बुक करते वक्त सावधानी बरतें और आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा टिकट बुक कराएं।एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। पुलिस ने अपील की है कि बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न कराएं।
अधिकृत वेबसाइट…
आईआरसीटीसी की ओर से अपनी वेबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। जिसका लिंक हम आपको दे रहे हैं, हेली सेवा के लिए सिर्फ इस वेबसाइट से ही अपने टिकट बुक करवाएं- www.heliyatra.irctc.co.in
इन वेबसाइटों को बंद करा दिया…
https://www.helicopterticketbooking.in/
https://radheheliservices.online
https://kedarnathticketbooking.co.in/
https://heliyatrairtc.co.in/
https://kedarnathtravel.in/
https://instanthelibooking.in
https://kedarnathticketbooking.in/
https://kedarnathheliticketbooking.in/