अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल
एमडीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की सीलिंग की कार्रवाई

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत पित्थूवाला व मसूरी में किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध एमडीडीए द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जहूर द्वारा पित्थूवाला देहरादून में अवैध रूप से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत अवर अभि0 जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर राकेश मौके पर मौजूद रहे। सुभम व दिवान सिंह आदि द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग में किये जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया। उक्त कार्यवाही में अवर अभि0 अनुज पाण्डे, सुपरवाईजर मौजूद रहे।