मेघना ठाकुर बनीं मिस उत्तराखंड, कोमल शर्मा और मानसी बिष्ट रहीं रनर-अप

देहरादून। हिमालयन बज़ मिस उत्तराखंड 2025 का फिनाले, माया देवी यूनिवर्सिटी और द फ्रंट रो कुट्योर द्वारा प्रस्तुत एवं धर्मा क्रिएशंस के सहयोग से, फेयरफील्ड बाय मैरियट में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में मेघना ठाकुर को मिस उत्तराखंड 2025 का ताज पहनाया गया, जबकि कोमल शर्मा प्रथम रनर-अप और मानसी बिष्ट द्वितीय रनर-अप बनीं। इसके अलावा, मानवी विश्नोई को श्मॉडल ऑफ द ईयरश् के खिताब से सम्मानित किया गया। विजेताओं की सैश सेरेमनी मिस उत्तराखंड 2024 की विजेता राधिका जोशी द्वारा की गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में माया देवी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष तृप्ति जुयाल सेमवाल, एंकर व मिस उत्तराखंड 2021 की रनर-अप वैशाली वर्मा, द फ्रंट रो कुट्योर की संस्थापक सीमा कश्यप व लावण्या आहूजा, और मिस्टर उत्तराखंड 2021 के रनर-अप सक्षम मधुर शामिल थे।
इस आयोजन की एक खासियत विभिन्न उप-प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा रही, जहां अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रांजल कुमाईं को सारथी एड मिस आईक्यू का खिताब मिला। वैश्णव लोहानी ने बारीस्ता मिस फूडी और श्आईबीआई मिस ब्यूटीफुल स्किनश्कृदोनों खिताब अपने नाम किए। ऋषिता भट्ट को श्हायर एजुकेशन सेंटर मिस इंटेलेक्चुअल का सम्मान मिला, जबकि सौम्या सौन को श्एएआर होटल्स मिस कल्चरश् के खिताब से नवाजा गया। मानसी बिष्ट को श्एएआर होटल मिस ट्रेडिशनलश् का ताज पहनाया गया, वहीं मैत्रेया पुंडीर को नॉकलॉजिको मिस क्रिएटिव का खिताब दिया गया। अनामिका राज को माया देवी यूनिवर्सिटी मिस टैलेंटेड और रिया शाह को श्माया देवी यूनिवर्सिटी मिस बॉलीवुड के सम्मान से नवाजा गया। वहीं, मिस उत्तराखंड 2025 बनीं मेघना ठाकुर को श्इतवारा मिस टूरिज्मश् का खिताब भी दिया गया।
इसके अलावा, कोमल शर्मा को श्पेंटबॉक्स बाय अमिता मिस ब्यूटीफुल नेल्सश् का खिताब मिला, जबकि सैश्री राठी को श्डायब्लो मिस स्पार्कश् के रूप में सम्मानित किया गया। पल्लवी चौहान को श्सिल्वरलाइनिंग मिस ह्यूमैनिटेरियनश् और शिक्षा सजवान को श्पाइडोम मीडिया मिस मल्टीमीडिया का खिताब दिया गया। खुशबू ख़त्नवाल को श्हिमालयन बज़ मिस कंजेनियलिटीश् और वंशिता कांडपाल को श्धर्मा क्रिएशंस मिस फोटोजेनिक के खिताब से नवाजा गया। मानवी विश्नोई को द फ्रंट रो कुट्योर दिवा का सम्मान प्राप्त हुआ, जबकि ऋतु पंवार को सर्कल मिस अटायर के रूप में चुना गया। भाव्या शाह को मिस डांसिंग क्वीन का खिताब दिया गया, जिससे प्रतियोगिता की प्रतिभाशाली विजेताओं की सूची पूरी हुई। इस अवसर पर, ऑर्गेनाइजर गौरवेश्वर सिंह ने कहा, मिस उत्तराखंड हमेशा से एक ऐसा मंच रहा है जो सौंदर्य, आत्मविश्वास और प्रतिभा का उत्सव मनाता है। मेघना, कोमल और मानसी ने इन सभी गुणों को बखूबी दर्शाया है, और हमें गर्व है कि वे इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाएंगी। इस साल की प्रतियोगिता में हमें कई ऐसी प्रतिभाशाली युवतियों से मिलने का मौका मिला, जो भविष्य में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम के दौरान श्मिस्टर उत्तराखंड 2025 की सैश सेरेमनी भी हुई, जिसमें देहरादून के आयुष रावत को यह प्रतिष्ठित खिताब प्रदान किया गया।