उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेगे बादल, येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले तीन दिन यानी 11 सितंबर तक पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक 8 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और बौछार की संभावना जताई गई है। जबकि 9 और 10 सितंबर को सितंबर को देहरादून, नैनीताल एवं बागेश्वर चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वही 11 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।