अन्य खबरेंकुमायूँ मंडल
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग छात्रा लापता

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कें बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस को दी तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मोबाइल भी ले गई थी। लेकिन तब से उसकी बेटी का मोबाइल भी बंद है। बेटी को रिश्तेदारों के घर के साथ कई जगहों पर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। बनभूलपुरा पुलिस ने पूरे मामले में नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे और छात्रा के मोबाइल के लोकेशन भी निकाली जा रही है. जल्द छात्रा की तलाश कर ली जाएगी।