अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

मोदी ने मन की बात में कीर्तिनगर स्वच्छता आंदोलन का जिक्र कर ही हौसला अफजाई

देहरादून। भाजपा ने पीएम के मन की बात में स्वच्छता आंदोलन के साथ कीर्तिनगर के उल्लेख को हौसला अफजाई वाला बताया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मन की बात के 124 वे एपिसोड को आज जनसहभागिता के साथ राज्य में मण्डल स्तर पर सुना गया। जिसके क्रम में प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने अपने पैतृक गांव चमोली के ब्राह्मणथाला के ग्रामीणों के साथ मोदी का संदेश सुना।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात देश के जन जन की बात होती है। इस दौरान पीएम द्वारा बताए अनुभव और संस्मरण हमेशा आम जनमानस के लिए प्रेरणादायक होते हैं। इसी क्रम में, 11 वर्षों से चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के आंदोलन में तब्दील होने के जिक्र में कीर्तिनगर क्षेत्र का उल्लेख करना उत्साहवर्धन करने वाला रहा। दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम में उनका ये कहना कि कीर्तिनगर के लोग, पहाड़ों में ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट की नई मिसाल स्थापित कर रहे हैं, हौसला बढ़ाने वाला हैं। उनका जिक्र करना, ऐसी अच्छी कोशिशों को बड़ी पहचान देगा और साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को भी स्वच्छता मिशन के लिए प्रेरित करेगा। हाल में आए शहरों कस्बों में स्वच्छता को लेकर देशव्यापी सर्वे में भी देहरादून समेत राज्य के शहरों ने बहुत सुधार किया है।
दुनिया के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने देहरादून महानगर की राजपुर रोड विधानसभा स्थित डालनवाला मण्डल के बूथ संख्या 95 पर सुना। इस दौरान उन्होंने बूथ के कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनों के साथ सुना के साथ श्एक पेड़ माँ के नामश् अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। उनके इस दौरान विधायक खजान दास सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button