अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे बागेश्वर धाम और बद्रीनाथ धाम, की पूजा अर्चना

चमोली: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में हैं। वहीं रविवार सुबह अक्षय कुमार पहले अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और इसके बाद बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। जागेश्वर धाम में भोलेनाथ के दर्शन और विधि- विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद मिस्टर खिलाड़ी ने बद्रीनाथ में मत्था टेका।
बता दें कि हेलीकॉप्टर से अक्षय कुमार सुबह 6 बजकर 40 मिनट में गरुडाबाज हेलीपैड पहुंचे। जहां से वो सीधे जागेश्वर मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की।अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हैलीपेड से धाम पहुंचकर उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए तथा वेदपाठ व पूजा-अर्चना की। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपेड पर उनका स्वागत किया। मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।